कानपुर, नवम्बर 18 -- कानपुर। बजरिया थाना क्षेत्र में नाली विवाद को लेकर दबंग पड़ोसी ने घर में धावा बोल मां-बेटे से गाली-गलौज कर मारपीट की। फिर लोहे की रॉड से प्रहार कर सिर फोड़ दिया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट कराई। शक्तिदीन का हाता में रहने वाले सुशील शाक्य के मुताबिक, नाली को लेकर पड़ोसी राजेश उर्फ कट्टा से विवाद चल रहा है। इसी बात को लेकर रविवार की देर शाम राजेश अपने साथी लल्ला, अजय व विजय के साथ घर पर आ धमका और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपियों ने राजेश व उनकी मां से मारपीट करते हुए सिर पर लोहे की रॉड से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया। साथ ही पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...