मैनपुरी, जनवरी 14 -- थाना क्षेत्र के गांव टिकसुरी निवासी गिरंद सिंह पुत्र बृह्मदत्त ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। गिरंद ने बताया कि बीते आठ जनवरी को वह पत्नी के साथ अपने घर पर बैठा था। तभी नाली के पानी व कूड़ा को लेकर दिनेश, आदित्य, अरुण पुत्रगण शिवऔतार, नीरज पुत्र रामऔतार, मनोज पुत्र महेंद्र सिंह निवासी टिकसुरी के साथ अन्य चार लोग एकजुट होकर गाली गलौज करते हुए घर पर आए और पत्नी से मारपीट करने लगे। तभी उसके पुत्र पुत्र व पुत्रवधू घर से बाहर आये तो देखा कि आरोपी लाठी व डंडे व लोहे की रॉड से मारपीट कर रहे। उसके पुत्र ने डायल 112 को सूचना दी। पुलिस को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। घटना पीड़ित के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...