लातेहार, सितम्बर 30 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार में दुर्गापूजा पंडाल के निकट सड़क पर नाली का गंदा पानी बहने से श्रद्धालु काफी आहत नजर आए। बाजार में पंचमुखी मंदिर गेट के सामने नाली के बहते गंदा पानी से होकर श्रद्धालुओं को पंडालो में मां दुर्गा की पूजा और दर्शन करने जाने को विवश होना पड़ा। बता दें कि बाजार में करीब 200 मीटर की दूरी पर पंचमुखी मंदिर और दुर्गा मंडप में दुर्गापूजा का आयोजन किया गया है। ज्ञान कुमार, बबलू, पप्पू आदि ने बताया कि दुर्गा पूजा के पहले अधिकारियों और जनप्रतिधियों से नाली की सफाई कराने और नाली के बहते पानी को रोकवाने के उपाय करने का निवेदन किया गया था। लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...