पलामू, अगस्त 9 -- छतरपुर। जिले के छतरपुर शहर क्षेत्र के कस्बाई बंधुडीह टोला ठवढनिया में दो पक्षों के बीच मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायलों को गंभीर अवस्था में छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए मेदनीराय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है जिनमें दो लोग गंभीर रूप से घायल है। रामचंद्र यादव, नरेश यादव, रामविलास यादव, लवलेश यादव, उदय यादव, सत्येंद्र यादव, राजेंद्र यादव, नागेंद्र यादव आदि घायल हुए हैं। थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद में बताया कि अब तक किसी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है। आवेदन के आधार पर प्राथमिक कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...