छपरा, सितम्बर 11 -- अमनौर हरनारायण मंगल बाजार की है घटना परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, मौके पर पहुंची पुलिस , जांच में जुटी पत्नी ने आवेदन देकर दर्जन भर से अधिक लोगों को नामजद आरोपित किया अमनौर , एक संवाददाता। अमनौर में बरसात व नाली के पानी के विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 55 वर्षीय शैलेश गोस्वामी के रूप में हुई है जो स्थानीय स्व हरिशंकर गोस्वामी के पुत्र बताये गये हैं। वे अमनौर हरनारायण मंगलबाजार के निवासी थे । घटना गुरुवार सुबह की है । परिजनों ने बताया कि तो विवाद का कारण बारिश के पानी से सड़क पर जल जमाव व बह रहे नाले के पानी को लेकर था। इसी बात को लेकर पड़ोस के लोगों से कहा-सुनी हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। मारपीट की घटना में शैलेश गोस्वामी को लाठी, डंडे और रॉड से पीटा गया जिससे वह गंभीर रू...