बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- गुलावठी। थाना क्षेत्र के ग्राम भटौना में नाले के पानी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक पक्ष के ज्योति पत्नी धर्मेन्द्र ने अजब सिंह पुत्र रामफल, नैन सिंह उर्फ नीटू पुत्र अजब सिंह, नीतिन कुमार पुत्र नैन सिंह, रामबीर पुत्र अजब सिंह पर आरोप लगाया कि इन्होंने नाली के पानी को लेकर उसके साथ मारपीट की, और उसका हाथ तोड़ दिया। वहीं दूसरे पक्ष के नीटू पुत्र अजब सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उनके पडोसी धर्म सिंह पुत्र महीपाल, धर्मेन्द्र पुत्र महीपाल, लकी पुत्र धर्म सिंह, ज्योति पत्नी धर्मेन्द्र ने नाली का पानी रोकने को लेकर उसके साथ लाठी लाठी डंडों व ईट पत्थरो से मारपीट की। पुलिस ने दोनों प...