बागपत, अप्रैल 20 -- दोघट कस्बे की पट्टी तिरोसिया में नाली पर रखें चैनर टूटने से आए दिन हादसे हो रहे। शुक्रवार शाम सीमेंट की टिन से भरी ई-रिक्शा अचानक पलट गई। ई-रिक्शा में सवार एक युवक चोटिल हो गया। ग्रामीणों ने टूटे चैनर बदलने की मांग की। दोघट कस्बे की पट्टी तिरोसिया में तालाब वाली मस्जिद के पास नाली पर रखा चैनर पिछले कई महीनों से टूटा पड़ा है। जिसके कारण आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन नगर पंचायत द्वारा टूटे चैनलों की मरम्मत नहीं कराई जा रहीहै। शुक्रवार शाम को सीमेंट की टिन से भरी ई-रिक्शा अचानक पलट गई। जिससे ई रिक्शा में सवार दिलशाद चोटिल हो गया। चालक व दो साथियों ने किसी तरह कूद कर जान बचाई। इससे पूर्व भी कई बार सवारियों से भरी ई-रिक्शा पलट चुकी है। जिसमें कई लोग घायल हो गए थे,लेकिन नगर पंचायत द्वारा आज ...