लातेहार, सितम्बर 15 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह पंचमुखी मंदिर गेट के सामने सड़क पर नाली के बहते गन्दा पानी से जिउतिया के व्रतियों को रविवार को पूजा करने जाने में काफी दिक्कत हुई। उन्हें नाली के गन्दा पानी से होते हुए पंचमुखी मंदिर में पूजा करने जाने के लिए विवश होना पड़ा। इसपर व्रतियों ने नाराजगी भी जताते दिखी। बता दे कि काफी दिन से नाली का गन्दा पानी सड़क पर बह रहा है। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से नाली को ठीक कराने का निवेदन भी किया गया, लेकिन पूरा सिस्टम फेल हो जाने के कारण कोई नही सुन रहा है। जिसका खामियाजा लोगो को भुगतना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...