लातेहार, अगस्त 5 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार में पंचमुखी मंदिर गेट के सामने सड़क पर नाली के बने गड्ढे में सोमवार को एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस पर सवार महिला पुरुष श्रद्धालु बाल -बाल बच गए, जो पहाड़ी मंदिर से पूजा कर वापस बाइक से लौट रहे थे। बाइक दुर्घटना के दौरान कई महिला श्रद्धालु भी बच गए। वे लोग भी मंदिर से पूजा कर लौट रही थी। नाली का गन्दा पानी इतना गड्ढा में भर गया था कि बाइक सवार को गड्ढे के बारे में पता नहीं चल सका। नाली का गन्दा पानी बहने से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी। लोग इस पर नाराजगी जताते भी दिखे। बता दें कि लगभग एक साल से सड़क पर नाली में गड्ढा बन गया है। उससे नाली का गन्दा पानी रोज सड़क पर बह रहा है, लेकिन पंचायत प्रतिनिधि को इससे कोई लेना देना नही रह गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...