रुडकी, फरवरी 12 -- कस्बे में साफ-सफाई व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई हैं। कस्बे के कई मोहल्ले की नालियों में कूड़ा करकट पड़ा है। नालियों की दुर्गंध से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। अधिशासी अधिकारी से कस्बावासियों ने नालियों की सफाई कराने की मांग की है। नगर पंचायत झबरेड़ा में एक साल से अधिक समय से प्रशासन के अधीन काम हो रहे थे। कस्बे में साफ-सफाई व्यवस्था पर कोई खास ध्यान नहीं दिया जा रहा था। आरोप है कि नगर पंचायत झबरेड़ा में कार्यरत कर्मचारियों की मनमानी के चलते कस्बे की सफाई व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। दुकानदारों को भी खुद सड़क से कूड़ा उठाना पड़ रहा है। जबकि कस्बे के मोहल्ला बंजारन हरिजन और नई मंडी में नालियों में गंदगी भरी होने से लोग परेशान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...