मुरादाबाद, अप्रैल 24 -- डिलारी। नाली का कूड़ा साफ करने को लेकर परिवार के ही दो लोग आपस में गाली गलौज करने लगे। देखते ही देखते दोनों ने हाथों में ईंट लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े, दोनों घायल हो गए। डिलारी थाना क्षेत्र के गांव कांकर खेड़ा में एक ही परिवार के चेचरे तहरे भाइयों में नाली के कूड़े को लेकर गाली गलौज हो गई, दोनों हाथों में ईंट लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े। जिसमें जयवुलहसन, और काशिद दोनों घायल हो गए। दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों के परिवार वालों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...