अयोध्या, मई 11 -- अयोध्या,संवाददाता। 'सावधानी हटी-दुर्घटना घटीकी कहावत चरितार्थ हो रही है नाका क्षेत्र स्थित शिवनगर कालोनी लिंक मार्ग पर। सड़क के बीचो बीच बनी नाली के ढक्कन टूट जाने से दुर्घटना का खतरा लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है। विगत कई माह से नाका मुख्य मार्ग से शिवनगर कालोनी को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग के बीचो बीच बनाए गए नाली के ढक्कन कई जगह टूट गए हैं या नाली मे ही टूट कर लटक गए हैं जिससे बंद नाली खुली नाली मे बदल गई है जो मार्ग से आने जाने वाले लोगों के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है। खासकर रात के अंधेरे मे बिजली कटौती के दौरान नाली के ऊपर लगे टूटे ढक्कन मौत को निमत्रंण दे रहे हैं। साइकिल व दोपहिया वाहन सवार किसी तरह दाएं-बाएं होकर रास्ते से निकलते हैं थोड़ी सी भी चूक उन पर भारी पड़ सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि छह माह से भी अधि...