कौशाम्बी, मई 30 -- नेवादा ब्लॉक के खपरा गांव के लोगों का जीवन बदहाल है। विकास कार्य के नाम पर केवल कागजी कार्रवाई यहां होती है। गांव में न तो नाली है, न ही खड़ंजा। दशकों पहले लगे खड़ंजे से ही आवागमन हो रहा है। पेयजल टंकी बनी तो वह वह भी शोपीस ही साबित हो रही है। इससे गांव के लोग परेशान है। गांव के लोग शिकायत कर थक चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या कोई सुनने वाला नहीं है। नेवादा ब्लाक के खपरा ग्राम पंचायत की लगभग तीन हजार आबादी है। यहां 12 सौ से अधिक मतदाता है। ग्राम पंचायत में चार मजरा लगते हैं। गांव के लोग विकास कार्य न होने से परेशान हैं। उनका कहना है कि जीवन नारकीय हो चुका है। जिम्मेदार कुछ सुनने को तैयार ही नहीं है। मुख्य मार्ग के बाद गांव में प्रवेश के लिए रास्ता नहीं है। कच्चा रास्ता है, जहां पानी भरा रहता है। नाली न होने की वजह से रास्ते म...