लोहरदगा, जुलाई 21 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा नगर क्षेत्र के बसार टोली में सड़क पर नाली नहीं होने से स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में हल्की बारिश में भी सड़क पर बारिश का पाने जमा रहता है, वहीं तेज बारिश की स्थिति में बारिश का पानी घरों में प्रवेश कर जाता है। जिससे स्थानीय निवासियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नाली नहीं होने से सड़क पर पानी जमा होने से आवागमन तो प्रभावित होती ही है संक्रमण फैलने का खतरा भी बना रहता है। आमलोगों को आवागमन में परेशानी होती है सो अलग। स्थानीय निवासियों ने नगर परिषद प्रशासन से समस्या समाधान की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...