भभुआ, फरवरी 22 -- जलजमाव के कारण गंदे पानी से निकलनेवाली दुर्गंध से होती है परेशानी ज्यादा दिन पानी जमा होने से निकलनेवाली दुर्गंध से बीमारी फैलने की आशंका (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य में जलनिकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं कराया गया है। बरसात के दिनों में अस्पताल परिसर व पास में बने गड्ढे में पानी जमा होता है, जिससे मरीजों, परिजनों, स्वास्थ्य कर्मियों को आने-जाने में दिक्कत होती है। पहले इस परिसर का पानी खाली पड़ी भूमि से होकर दूसरी ओर निकल जाता था। लेकिन, अब उस भूमि में भवन का निर्माण कराया जा रहा है। ऐसे में बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या हो सकती है। ग्रामीणों अनिल सिंह व विनोद सिंह का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए घरों के आसपास जमा पानी की निकासी का प्रबंध क...