मिर्जापुर, जुलाई 27 -- सक्तेशगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। राजगढ़ ब्लाक के देवपुरा,रामपुर 33, भावां ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने सड़क किनारे नाली निर्माण कराने की मांग को लेकर रविवार को कींचड़ से सनी क्षतिग्रस्त सड़क पर खड़ा होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि किनारे नाली न होने से पूरी सड़क गढ्ढों में सड़क तब्दील हो गई है। छात्र,छात्राओं, गांव के लोगों का घर से बहार निकलना दुश्वार हो गया है। मिर्जापुर-सोनभद्र मेन सड़क को जोड़ने वाली भांवा बाजार से निकली सड़क देवपुरा,ममरी,रामपुर 33,दारानगर,ददरा पहाड़ी,कलवारी से होते हुए सोनभद्र के घोरावल को जाती है। नाली खड़ंजा के नाम पर लाखों रुपये सालाना खर्च करने के बाद ग्राम पंचायत ने सड़क किनारे नाली नहीं बनाए। जिससे पूरा सड़क ही क्षतिग्रस्त हो गया है। रामपुर 33 गांव के मुसहर बस्ती की सड़क कच्च...