बस्ती, जनवरी 3 -- बस्ती। नगर पालिका की तरफ से चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को गांधीनगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया। यह अभियान इंद्रानगर से गांधीनगर पुलिस चौकी तक चला। अतिक्रमण हटाने के दौरान कई दुकानों की नालियों के सामने बनी सीढ़ियों को अतिक्रमण के दायरे में आने की बात कहते हुए तोड़ दिया गया तो इससे नाराज व्यापारी भड़क गए। व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध करना शुरू कर दिया। मौके पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि भी पहुंचे। अधिकारियों व व्यापारियों के बीच वार्ता के अनुसार समय दिया गया और अतिक्रमण को बाद में हटाने का निर्णय हुआ। गांधीनगर में पट्टरियों पर अतिक्रमण को लेकर चल रहे अभियान में व्यापरियों ने विरोध प्रदर्शन किया। गांधीनगर में अतिक्रमण के दौरान जेसीबी ने कारोबारियों के नल तोड़ने की बात भी सामने आई। इस पर व...