मिर्जापुर, जून 26 -- अहरौरा,हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के अहरौरा जमुई रोड पर स्थित सोनपुर गांव की सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। नाली जाम होने के कारण सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। इससे आवागमन में लोगों को भारी परेशानी हो रही है। राहगीरों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। वही गांव में नियुक्त सफाई कर्मियों का कही कोई अता पता नहीं है। राजगढ़ विकास खंड के सोनपुर गांव में स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। अहरौरा जमुई रोड के दोनों किनारे पर स्थित गांव में सहकारी समिति के ठीक सामने नाली जाम होने के कारण पूरे गांव का गंदा पानी रोड पर बह रहा है। यही नहीं यह गंदा पानी सहकारी समिति के परिसर में भी घुस गया है। ग्राम प्रधान जल निकासी की समुचित व्यवस्था कराने के लापरवाही बरत रहे है। ग्रामीणों का कहना है गांव में सफाई कर्मचारी दिखते ही ...