पडरौना, मई 12 -- फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक के रामपुर खुशहाल टोला गांव में रविवार को दोपहर नाराज ग्रामीणों ने नाले के मरमत और सफाई को लेकर प्रदर्शन किया। गांव निवासी राजकुमार कुशवाहा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि टोले में बना मुख्य नाली टूट कर जगह जगह बंद हो चुका है। इससे घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर पसरा रहता है, जिससे बदबू के साथ संक्रमण बीमारियों का खतरा बना हुआ है। इसको लेकर कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। इसके अलावा ग्राम प्रधान और सचिव से भी शिकायत की गयी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, जिससे मजबूर होकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर इसे नाली का तत्काल निर्माण नहीं कराया गया तो हम लोग वृहद धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। इस संबंध में बीड...