कन्नौज, मई 8 -- छिबरामऊ, संवाददाता। बहवलपुर के वाशिंदों ने नाली की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट व हैंडपंप की मांग को लेकर नगरपालिका के ईओ सुनील कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। बहवलपुर में बैकुंठ नाथ सक्सेना एडवोकेट के आवास की पूर्वी व उत्तरी दीवाल के बाहर नगरपालिका की नाली है। इससे होकर मोहल्ले के मकानों का पानी निकल कर तालाब की ओर जाता है। यह नाली जगह-जगह से टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे मकानों से निकलने वाला पानी बैकुंठ नाथ सक्सेना एडवोकेट के मकान की दीवालों की निहास में भर रहा है, जिससे किसी भी समय नुकसान हो जाएगा। इस नाली की मरम्मत अत्यंत आवश्यक है। इसके अलावा इसी मोहल्ले की सडक़ पर काफी अंधेरा रहता है, जिससे नागरिकों को काफी तकलीफ उठानी पड़ती है। गली में स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की भी मांग की गई है। इस मोहल्ले में हैंडपंप नहीं है, जिससे मोहल्ले ...