रामगढ़, फरवरी 6 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। जवाहरनगर पंचायत में नालियों की दशा और छाई के अंबार से लोग परेशान हैं। सबसे बुरा हाल बिरसा चौक से हुरूमगढ़ा जाने वाले मार्ग का है, जहां पूरे दिन नाली का गंदा पानी बहता रहता है। नालियों की सफाई नहीं होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। एला एंगलाइज स्कूल से बिरसा चौक तक नाली का हाल भी बदहाल है। रिपेयरिंग के अभाव में नाली कई जगह क्षतिग्रस्त भी हो गई है। वहीं दूसरी बड़ा समस्या छाई के अंबार से है। इस समस्या से स्थानीय लोग बहुत परेशान हैं। कहते हैं कि नाली और छाई की सफाई को लेकर उन्होंने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया, लेकिन नतीजा सिफर रहा। इससे आजीज आकर स्थानीय लोगों ने पतरातू बीडीओ को संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त पत्र लिख कर नाली और छाई की सफाई कराने की मांग की है। स्थानीय लोग व दुका...