जामताड़ा, अगस्त 2 -- जामताड़ा। जामताड़ा नगर पंचायत अंतर्गत कोर्ट रोड स्थित शिवधाम मोहल्ले के लोग कई समस्याओं से घिरे हुए हैं। नाली, पानी, बिजली, घरों में पानी का कनेक्शन, लो वोल्टेज जैसी समस्या यहां के लिए आम बात है। खासकर बरसात के दिनों में शिवधाम मोहल्ले के लोग जल जमाव एवं अंधेरे से काफी परेशान हैं। बारिश प्रारंभ होने के साथ ही मोहल्ले की सड़क पर गंदे पानी का जमाव हो गया है। हालांकि शिवधाम मोहल्ले में कुछ दूर तक नाली जरूर बना है। लेकिन इसका फायदा यहां के लोगों को नहीं मिल पाता है। एक तो नाली जाम की समस्या बनी रहती है, वहीं दूसरी ओर आधे मोहल्ले के बाद नाली की निकासी नहीं है। जिसके वजह से नाली का गंदा पानी भी मोहल्ले के निचले हिस्से में जमा हो जाता है। आलम यह है की नाली का पानी तेज बारिश के समय बहकर लोगों के कैंपस और घरों में भी घुस जाता है...