गोरखपुर, सितम्बर 24 -- सिकरीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के उसरैन गांव के वर्तमान प्रधान जगन्नाथ व उनके पुत्र संदीप शाव पर महदेवा बाजार में नाली खोदाई को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। संदीप शाव का आरोप है कि वह महदेवा बाजार स्थित अपनी कपड़े की दुकान पर मौजूद थे। इसी दौरान बाजार में हो रहे सरकारी नाली खनन कार्य को लेकर बगल के लोगों से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर कैंची से संदीप के सिर पर वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। बीच-बचाव करने पहुंचे उनके पिता व प्रधान जगन्नाथ शाव को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया और जान से मारने की धमकी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...