भभुआ, मई 8 -- बेलांव बाजार के दुकानदारों को हर बरसात में झेलनी पड़ती है परेशानी वर्षा के पानी से भींगकर नष्ट होते हैं सामान, कारोबारियों को होती है क्षति (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। बरसात से पहले बेलांव बाजार की जाम नाली की उड़ाही नहीं कराई गई तो इस वर्ष भी दुकानों में पानी घुसेगा और दुकानदारों को आर्थिक क्षति झेलनी पड़ेगी। क्योंकि दुकान में जमीन पर सामान रखते हैं। जब बारिश होती है और उसका पानी दुकानों में प्रवेश करता है, तब इतनी जल्दी सामान को दुकानदार हटा नहीं पाते हैं। दुकानदार नसरूद्दीन अंसारी व संतोष सिंह ने बताया कि उनलोगों ने अफसरों व जनप्रतिनिधियों से नाली उड़ाही कराने की कई बार गुहार लगाई, पर किसी ने नहीं सुनी। जाम नाली रहने से उसमें से दुर्गंध निकल रही है। इससे जहां दुकानदारों व ग्राहकों को खरीद-बिक्री करने में परेशानी हो रही है...