नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दयालपुर इलाके में नाली पर बने स्लैब तोड़ने के झगड़े में पड़ोसी ने सास-बहु की जमकर पिटाई कर दी। घायल सास को इलाज के लिए जेपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक, 34 वर्षीय दीप्ति मालाकार अपने परिवार के साथ शक्ति विहार इलाके में रहती है। वह पेशे से शिक्षक हैं। आरोप है कि 13 दिसंबर की शाम करीब 4 बजे उनकी गली में एमसीडी द्वारा नालियों की मरम्मत का काम चल रहा था। इसी दौरान गली में ही रहने वाली गौरी और उनका बेटा वरुण आए। उनके नाली पर बने स्लैब तुड़वाने को लेकर झगड़ा करने लगे। गौरी ने पत्थर उठा कर दीप्ति पर फेंका। वह उनकी सास पार्वती को जा लगा। इसके बाद गौरी और उनका बेटा धमकी देकर चले गए। इसके बाद 15 दिसंबर की शाम जब दीप्ति बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के बाद घर से बाहर निकल रही थी, ...