पलामू, दिसम्बर 1 -- विश्रामपुर। पलामू जिले के उंटारी रोड थाने के बिंदुआ-डेवडर गांव में सड़क पर नाली का गंदा पानी बहाए जाने को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस गांव पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। गांव की खराब सड़क लोगों की परेशानी का कारण बन गई है। सड़क किनारे स्थित घरों की नालियों से निकल रहे बदबूदार गंदा पानी से ग्रामीणों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। खासकर स्कूल व कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को सबसे अधिक परेशानी हो रही हैं। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि जब वे नाली का गंदा पानी सड़क पर छोड़ने से मना करते हैं तो कुछ लोग विवाद और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...