लातेहार, जुलाई 21 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार के पीसीसी सड़क पर पंचमुखी मंदिर गेट के सामने नाली का गन्दा पानी बहने और भारी कीचड़ से काफी दुर्गंध आनी अब शुरू हो गई है। इस दुर्गंध से दुकानदारो और राहगीरो को काफी परेशानी हो रही है। उन्हें सड़क से होकर गुजरना मुश्किल हो गया है। बाजारवासी भी हलकान हो गए हैं। दुर्गंध के कारण बाजार में बीमारी फैलने का भय भी लोगो को सता रहा है, लेकिन स्वच्छता विभाग भी इससे बेखबर बना हुआ है। कई दिनों से बाजार की सड़क पर यह स्थिति बनी हुई है। जो लोग स्वच्छता अभियान चलाने का दम्भ भरते हैं, इस गन्दा पानी और कीचड़ से आ रही बदबू को गम्भीरता से उनके द्वारा नही लिया जा रहा है। इस गंदगी से स्वच्छता अभियान का भद भी पीटा रहा है। मनीष सोनी, टीटू, बबलू आदि कई लोगो ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अधिकारी और जन प्रतिनिधि ...