अररिया, दिसम्बर 10 -- पलासी (ए.सं)। पलासी थाना क्षेत्र के कुजरी गांव वार्ड नंबर दस में बुधवार की सुबह नाला का पानी बहाने के विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना एक 50 वर्षीया महिला साबरा खातून की मौत हो गयी। मृतका साबरा खातून कुजरी गांव निवासी रियाज उद्दीन की पत्नी थी। इधर घटना की सूचना मिलते ही पलासी थाना पुलिस मौके पर पहंुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। घटना के बाद जहां मृतका के घरों में कोहराम मचा है वहीं लोग अनहोनी को लेकर संशय की स्थिति में हैं। सूचना पर एसडीपीओ सुशील कुमार, पुअनि इस्लामुद्दीन एफएसएल की टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कुजरी वार्ड दस की रहने वाली साबरा खातून के पति रियाज उद्दीन का पड़ोसी से वर्षो...