सीतामढ़ी, जून 14 -- शिवहर। तरियानी थाना क्षेत्र के औरा गांव में घर की नाली का पानी बहाने को लेकर दो सहोदर भाइयों के बीच हुए विवाद में बड़े ने छोटे भाई शंकर सिंह (60) की तलवार घोंपकर हत्या कर दी। गुरुवार देर शाम वारदात के बाद परिजनों ने तुरंत उन्हें तरियानी सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची तरियानी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शिवहर भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लोगों ने बताया कि गांव के राम नगीना सिंह, रामा सिंह और शंकर सिंह तीनों भाई के बीच कुछ दिनों से जमीन विवाद चल रहा है। गुरुवार को सबसे बड़े भाई राम नगीना सिंह और सबसे छोटे भाई शंकर सिंह के बीच नाली का पानी बहाने को लेकर विवाद हुआ। शाम में विवाद और बढ़ गया और मारपीट होने लगी। इसी बीच राम नगीना परिजनों के साथ शंकर सिंह के दरवाजे पर पहुं...