गिरडीह, दिसम्बर 12 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ के बाटी चपरयामो पन्नियां सड़क पर रह रहकर नाली के पानी बहने से स्थानीय लोगों के अलावा यात्री परेशान हैं। यह स्थिति सालोंभर रहती है। सबसे ज्यादा परेशानी बरसात में लोगों को होती है। बतला दें कि नाली का पानी सड़ पर बहने से लोगों का दैनिक जीवन तक प्रभावित हो जा रहा है। जमुआ प्रखंड के बाटी चपरयामो पन्नियां जाने वाली मुख्य सड़क पर अधिकतर लोगों द्वारा घरों का पानी सड़क पर ही छोड़ देने से आने-जानेवाले लोग परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई महीनों से यह स्थिति उन सबके सामने बार बार सामने आ रही है। लेकिन इसमें समाधान के लिए किसी प्रकार की कोई ठोस कारवाई नहीं की जा रही है। स्थानीय ग्रामीण महेंद्र वर्मा, पोखन महतो, ठाकुर राय, भगीरथ वर्मा, सुरेश वर्मा समेत अन्य ग्रामीण बताते हैं कि सुबह से शाम तक सड...