एटा, जुलाई 31 -- नाली का पानी बंद करने पर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसके बाद एक पक्ष ने महिलाओं के साथ घर में घुस कर हमला कर दिया, जिसमें महिलाएं घायल हो गईं। मामले में चार आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थाना राजा का रामपुर के एक मोहल्ला निवासी पीड़ित ने बताया कि गुरुवार को पत्नी घर के बाहर आई तो देखा घर के बाहर पानी भरा हुआ है। किसी ने नाली का पानी बंद कर दिया। अमरीश, अभय प्रताप, सौरभ, गौरव मौके पर आए और पत्नी रश्मि से बहस करने लगे। ज्यादा लोगों को देखकर रश्मि घर के अंदर चली गई। आरोप है कि चारों लोग घर के अंदर घुस आए। पत्नी रश्मि, मां शिव कुमारी के साथ गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया। आरोप है कि पत्नी के साथ छेड़खानी भी की। शोर की आवाज सुनकर लोगों को आता देख आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने दोनों महिलाओं को प्राथमिक ...