गोपालगंज, अप्रैल 15 -- उचकागांव,एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के महैचा गांव में शौचालय और नाली का पानी गिराने से मना करने पर पट्टीदारों ने अनवर खान पर लाठी-डंडे, लोहे के रड व तलवार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं उनके गले से लगभग 80 हजार रुपये मूल्य की सोने की चेन खींच लीञ घटना 14 अप्रैल की सुबह की है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचकागांव में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज हुआ। मामले में घायल अनवर खान के आवेदन पर उनके पट्टीदार अजमत खान, उनके भाई अशरफ खान, बहन शकीला खातून और अफसाना खातून के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...