आजमगढ़, जून 15 -- लाटघाट, हिंदुस्तान संवाद। हरैया ब्लाक के हसनपुर गांव में नाली का पानी अवरूद्ध होने से लोगों के घरों को गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। नाली का गंदा पानी गांव के एक व्यक्ति के खेत में बह रहा था। उसने एक माह पूर्व नाली के पानी को अवरूद्ध कर दिया गया है। जिससे सड़क पर गंदा पानी बहने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। हरैया ब्लाक के हसनपुर गांव के लोगों के घरों के गंदे पानी की निकासी के लिए नाली का निर्माण कराया गया है। बीस से अधिक घरों का गंदा पानी उक्त नाली से होकर गांव के एक व्यक्ति के खेत में बहता है। एक माह पूर्व खेत के मालिक ने उक्त नाले को बंद कर दिया है। जिससे नाली का गंदा अवरूद्ध हो गया है। नाली से ओवर फ्लो होकर गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। आबादी के बीच में जलजमाव ...