सीवान, नवम्बर 25 -- दरौली, एक संवाददाता। दरौली मैरवा रोड के चौड़ीकरण होने के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क किनारे दोन बाजार में नाली का निर्माण नहीं होने से नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने के कारण राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने इसकी शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों से की है।लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसको लेकर लोगों में नाराजगी है। दोन बाजार में से होकर गुजर रहे मार्ग के किनारे नाली नही होने से घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। गंदा पानी घरों में घुसने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पर रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की गई ।लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं माननीयों से गुहार लगाई गई लेकिन किसी कोई प्रयास नहीं किया। डेढ़ वर्ष से अधिक सम...