गढ़वा, जुलाई 4 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। स्थानीय बाजार से कर्पूरी चौक तक पीडब्लूडी विभाग से सड़क के किनारे बनाई गई नाली को कुछ दबंगों द्वारा जाम कर दिए जाने के कारण नाली का गंदा और दूषित पानी सूर्य मंदिर के समीप स्थित स्व अक्षयवर साह की विधवा राजमती कुंवर के पक्का मकान और दुकान में जा रहा है। इससे उनकी परेशानी बढ़ गई है। उक्त संबंध में राजमती सहित आसपास के लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन बीडीओ को सौंपकर नारकीय स्थिति से छुटकारा दिलाने की गुहार लगाई है। बीडीओ को दिए आवेदन में बताया गया है कि उनके घर के आगे से नाली गुजरी हुई है। कर्पूरी चौक पर बनाई गई नाली को कुछ दबंग लोगों के द्वारा मिट्टी भरकर जाम कर दिया गया है। वहीं उसके घर के पास नाली टूटा हुआ है। उसमें काफी कचरा और सड़ा-गला चीज भरा हुआ रहता है। उससे नाली जाम हो गया है। बारिश का पानी आते ही न...