गढ़वा, फरवरी 13 -- कांडी, प्रतिनिधि। कांडी बाजार क्षेत्र में सड़क पर नाली का पानी जमा होने से नारकीय स्थिति उत्पन्न हो गई है। बाजार के छोटे व्यापारियों की दुकानों के निकट नाली का गंदा पानी भरा हुआ है। उक्त कारण घोर परेशानी हो रही है। नारकीय स्थिति से प्रभावित लोगों ने कहा कि त्रुटि पूर्ण नाली निर्माण और दूसरी नाली का मेंटेनेंस नहीं होने के कारण उन्हें यह त्रासदी झेलनी पड़ रही है। मालूम हो कि गढ़वा जिला का कांडी एक प्रमुख साप्ताहिक बाजार है। यह वह बाजार है जो पूरा का पूरा सड़क पर लगा करता है। प्रतिदिन के बाजार व दुकानदारी के लिए कतिपय व्यापारियों ने छोटे-छोटे दुकान बना रखे हैं। स्थिति यह है कि कांडी कर्पूरी चौक से कवलदाग होते हुए भवनाथपुर कर्पूरी चौक तक 7 वर्षों से निर्माणाधीन सड़क का अभी तक काम पूरा नहीं हो सका है। इस सड़क में कर्पूरी चौक ...