संतकबीरनगर, जुलाई 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा तहसील क्षेत्र के हैंसर ब्लाक के अंतर्गत आने वाली रामपुर उत्तरी गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने हैंसर ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचकर बीडीओ कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बनी नालियां जाम पड़ी हुई हैं जिसके कारण नाली का गंदा पानी लोगों के घरों में घुसना शुरू कर दिया है। जिससे वहां पर रहना दुश्वार हो गया है। बीमारियों के फैलने का खतरा मंड़रा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले को लेकर बीडीओ से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने जिले पर जाने की बात कह कर ग्रामीणों से मुह मोड़ लिया जिससे ग्रामीण काफी आक्रोशित दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...