गढ़वा, सितम्बर 11 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय सहित अन्य क्षेत्रों दुर्गापूजा की तैयारी शुरू कर दी गई है। दुर्गोत्सव को लेकर जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय गांव तक भव्य पंडाल का निर्माण विभिन्न पूजा समिति के द्वारा किया जाता है। पूजा को लेकर समिति के द्वारा लाखों रुपए पंडाल निर्माण सहित सजावट में किए जाते हैं। अबकी बार पूजा समितियां के सजावट में कई तरह के रुकावट आ सकते हैं। श्रद्धालुओं को पूजा पंडाल से पहुंचने में कई समस्या भी आ सकती है। जिला मुख्यालय में कई जगहों पर सड़क-नाली का निर्माण हो रहा है। कई जगहों पर सड़क और नाली पूरी तरह से टूटी-फूटी हैं। पूजा शुरू होने से पूर्व निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ तो समितियों के लिए काफी परेशानी हो सकती है। कई जगहों पर समुचित लाइटिंग की भी कमी है। पूजा के निर्बाध आयोजन को लेकर पूजा समितियों...