चंदौली, सितम्बर 12 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा के मुख्य मार्ग पर सफाई के अभाव में जाम पड़ी नाली ओवरफ्लो होकर गली में बह रही है। जिससे स्थानीय लोगों और ग्रामीणों को काफी दिक्कत हो रही है। इसकी शिकायत मिलने पर गुरुवार का बीडीओ दिनेश सिंह ने सफाई कर्मियों को लगाकर सफाई कार्य शुरू कर दिया है। तब जाकर बस्ती के लोगों ने राहत की सांस लिया। कस्बा स्थित गली में नियमित सफाई न होने के कारण बार-बार नाली जाम होने की शिकायत बनी रहती है। वजह लोग मवेशियों का गोबर भी उसी में बहाते हैं, जिसके कारण सीवर जाम हो जाता है। गली में गंदे सीवर का पानी बहने से नारकीय जीवन जी रहे लोगों की समस्या को देखते हुए समाजसेवी अखलाक जिद्दी ने गुरुवार को खंड विकास अधिकारी को मामले से अवगत कराते हुए तत्काल समस्या का समाधान न होने पर धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने की चेतावन...