चंदौली, मई 15 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। चहनियां स्थित कस्बा खण्डवारी में कालेज और रिहायशी मार्ग की नाली क्षतिग्रस्त है। ज्यादातर जगह जगह नाली का ढक्कन टूट गया है। जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाली और ढक्कन टूटने से लोग उसमें गिरकर चोटिल हो रहे हैं। बीते मंगलवार को भी सवारी से भरे एक आटो की पहिया धंस गया था। किसी प्रकार से लोगों ने बाहर निकाला। संयोग ठीक रहा कि उसमें सवार यात्री बाल बाल बच गए थे। चहनियां कस्बा से पीडीडीयू नगर मार्ग पर खंडवारी कालेज को जाने वाली सड़क पर नाली का निर्माण कराया गया है। नाली क्षतिग्रस्त होने और उसका ढक्कन टूट जाने से आवागमन करने वालों को दिक्कत हो रही है। इस मार्ग पर ब्लाक से लेकर पीएचसी भी है। वहीं दर्जनों लोग रिहायशी मकान बनाकर वर्षों से रह रहे है। इस मार्ग से छा...