हरदोई, दिसम्बर 20 -- मल्लावां। हल्के के राजस्व निरीक्षक कुलदीप कुमार ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि भूमि पर दर्ज कई नम्बरों पर नाली व चक मार्ग के जुज भाग को कौशल किशोर, दिनेश कुमार, राजेश चंद्र, दिवारी लाल, जगरूप, सतपाल और राम रूप निवासी बंदीपुर मल्लावां ने अवैध रूप से अपने खेतों में मिला लिया है। राजस्व निरीक्षक ने उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की आख्या प्रेषित की। पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...