मऊ, जुलाई 8 -- सूरजपुर। दोहरीघाट ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत दलित बस्ती बुढ़ावल में सड़क मार्ग पर लगभग एक वर्ष से बस्ती के पास नाली ओवरफ्लो होने के कारण रास्ते पर गंदा पानी बह रहा है। इस कारण इधर से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समाधान की मांग किया है। बताते चलें कि प्रतिदिन इस मार्ग से सैकड़ो लोगों का आवागमन रहता है। वहीं दलित बस्ती के घरों से जल निकासी का उचित प्रबंध नहीं होने से जाम पड़ी नाली ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रही है। रास्ते में गंदा पानी जमा होने से जहां एक ओर आवागमन में परेशानी उत्पन्न कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उठ रही दुर्गंध से आस पास रहने वाले लोगों के लिए संक्रामक रोगों को दावत दे रहा है। इस बाबत शिकायत के बाद भी किसी प्रकार का समाधान नहीं होने से लोगों ...