सीतामढ़ी, सितम्बर 13 -- पिपराही। स्टेट हाई वे संख्या 54 के शिवहर- मोतिहारी पथ में पिपराही मुख्य चौक के समीप अवरूद्ध नाली की उङाही की गई है। इससे सङक पर जलजमाव की स्थिति से निजात मिलने लगी है। अब बारिश का पानी धीरे धीरे नाली होकर सङक से बाहर जाने लगा है। मिट्टी भरे नाली की सफाई हो जाने से मुख्य सङक तथा चौराहा पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न नही हो रही है।अब सङक किनारे स्थित दुकानों तथा गुदरी बाजार में आने जाने में सुविधा होने लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...