मुजफ्फर नगर, सितम्बर 8 -- नगर पालिका ईओ डा. प्रज्ञा सिंह के आवास के बाहर नियम विरूद्ध नाली उखाडने को लेकर विवाद हो गया। ईओ ने उक्त कार्य को तत्काल प्रभाव से रूकवा दिया। इस बीच सभासद पति और ईओ की फोन पर जमकर झडप हुई। रक्षाबंधन पर चर्च मार्किट के बाहर ईओ के द्वारा हटवाए गए अतिक्रमण का मुद्दा बनाते हुए सभासद पति ने ईओ को धमकी दी। वहीं उक्त कार्य कराने के लिए लेवर लेकर मौके पर पहुंच गया। ईओ ने जेई कपिल कुमार से उक्त निर्माण कार्य की पूरी रिपोर्ट एंव एस्टीमेंट मांगा। वहीं सभासद पति को रिपोर्ट दर्ज कराने की चेतावनी दी। इसके बाद सभासद पति शांत हो गया। फायर ब्रिगेड स्टेशन वाली गली में ईओ डा. प्रज्ञा सिंह का सरकारी आवास है। यहां पर ईओ अपनी छोटी बच्ची के साथ रहती है। ईओ के आवास के बाहर सड़क निर्माण कार्य प्रस्तावित है। रविवार को ठेकेदार की लेवर ने म...