कुशीनगर, सितम्बर 18 -- कुशीनगर। खड्डा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर में कुछ लोगों द्वारा नाली में मिट्टी गिराकर अवरुद्ध करने से बरसात का पानी कई लोगों के घरों में घुस गया है। घर में पानी लगने से परेशान लोगों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रवि चौरसिया के नेतृत्व में हनुमानगंज थाने में पहुंच इसकी तहरीर देकर नाली अवरुद्ध करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। खड्डा क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर में ग्रामीणों को जल जमाव से मुक्ति दिलाने के लिए नाली का निर्माण कराया गया है। लेकिन गांव के ही कुछ लोगों द्वारा नाली में मिट्टी गिराकर नाली अवरुद्ध कर लिया गया है। इससे क्षेत्र में दो दिनों से हो रही बरसात के चलते एक दर्जन से अधिक लोगों के घरों में पानी घुस गया है। घर में पानी लगने से कई लोगों का अनाज और अन्य सामान भीग गयें हैं। पीडित लोगों ने अ...