आदित्यपुर, सितम्बर 21 -- गम्हरिया। आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत गायत्री नगर एवं मोतीनगर के ग्रामीणों की बैठक पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में नाली, सड़क, लाइट आदि समस्याओं को लेकर निगम प्रशासन का रवैया काफी उदासीन है। ग्रामीणों ने विभाग के प्रति रोष व्यक्त करते हुए आगामी मंगलवार को नगर विकास विभाग के सचिव के नाम ज्ञापन जिले के उपायुक्त के माध्यम से भेजने का निर्णय लिया है। मौके पर संजय सिंह, मुकेश प्रसाद, भूपेंद्र कुमार सिंह, राजू कुमार, बीरेंद्र शर्मा, ललित गुप्ता, रंजन सिंह, रामनवमी प्रसाद, विनय भास्कर, सुजीत मंडल, शैलेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...