आगरा, नवम्बर 8 -- सदर स्थित चाट गली से स्वत: नालियों से अतिक्रमण हटाने की समय सीमा आज समाप्त हो जाएगी। नालियों से जल निकासी को अब छावनी परिषद कार्रवाई करेगा। नालियों के ऊपर बने अतिक्रमण को तोड़ा जाएगा। अतिक्रमण कारियों से जुर्माना भी वसूला जाएगा। छावनी परिषद ने पिछले दिनों चाट गली को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई शुरू की थी। दुकानदारों मांग पर स्वत: अतिक्रमण हटाने के लिए रविवार तक का समय दिया गया था। आज समयावधि समाप्त हो रही है। मगर किसी भी व्यापारी ने अभी तक अपनी दुकानों के आगे नालियों पर बने अतिक्रमण को नहीं हटाया है। छावनी परिषद ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी को भी अतिक्रमण करने की अनुमति नहीं है। नालियों से अतिक्रमण हटा कर अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...