आगरा, जुलाई 17 -- शहर के वार्ड नंबर 15 में नगर पालिका की टीम द्वारा गुरुवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। लोगों को संचारी रोगों से बचाव की जानकारी देकर जागरूक किया गया। सफाई कर्मचारियों की टीम ने नालियों से सिल्टी निकाली। वहीं मच्छर रोधी दवा एंटी लार्वा का क्षेत्र में छिड़काव कराया गया। नगर पालिका के मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक ब्रह्मपाल सिंह व सफाई एवं खाद्य निरीक्षक प्रमोद कुमार नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों की टीम ने गुरुवार को वार्ड नंबर 15 के दुर्गा कॉलोनी, मैन रोड व कोर्ट मोहल्ला में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया। नालियों से सिल्टी निकाली गई। मच्छरों से निजात के लिए नालियों में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया। लोगों को संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया गया। उन्हें...