झांसी, फरवरी 5 -- झांसी,संवाददाता झलकारी बाई तिराहा से लेकर एसपीआई व नगर निगम से इलाइट होते हुए परशुराम चौक तक सड़क/फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने जिला प्रशासन संग मिलकर अभियान चलाया। इस दौरान अतिक्रमण कर गंदगी फैलाने वाली 20 दुकानों से 40 हजार का जुर्माना वसूल किया गया। नगर निगम के प्रभारी नगर आयुक्त मोहम्मद कमर व सिटी मजिस्ट्रेट के संयुक्त नेतृत्व में झलकारी बाई तिराहा(जीवनशाह तिराहा) से अतिक्रमण विरोधी अभियान की शुरुआत की गई। टीम ने सभी को नालियां व फुटपाथ पर अतिक्रमण न करने की चेतावनी देते हुए जुर्माना कार्रवाई के लिए सचेत किया। एसपीआई इण्टर कॉलेज की दुकानो में ऑटो मोबाइल रिपेयर करने वाले दुकानदारों, जो कि फुटपाथ/सड़क पर अतिक्रमण कर गाड़ियों की मरम्मत कर रहे थे, वहां गंदगी फैलाने पर सख्त चेतावनी देते हुए जुर्माना वसूल...