हाथरस, दिसम्बर 18 -- सहपऊ। कस्बा के धर्मशाला रोड निवासी ब्रजेश कुमार , कौशल किशोर, नरायन सिह , बदन सिंह सहित कई अन्य लोगों ने संयुक्तरूप से जिलाधिकारी को पंजीकृत शिकायती पत्र प्रेषित कर शिकायत की है। शिकायत में उन्होंने लिखा है कि कस्बा ,धर्मशाला रोड का निर्माण कई साल पूर्व हो चुका है। इसके बाद करीब 12 वर्ष पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल ने इस रोड के दोनों ओर नालियां एवं सीमेन्ट की रोड का निर्माण कराया । कस्बा के पूर्व चेयरमैन विपन वशिष्ठ ने इस मार्ग का चौड़ीकरण कराया लेकिन किसी ने भी इस रोड के दोनों ओर पानी की निकासी के लिए नालियां में से पानी के निकालने की उचित व्यवस्था नहीं की । उक्त पानी के निकासी के चेयरमैन ने मां भद्रकाली की ओर जाने वाले रास्ते में नाला बनाकर पानी की निकालने की तैयारी की जा रही थी लेकिन अब अपने समर्थकों की कहने पर उ...